New Ad

कौशांबी ब्लाक दिवस बना मजाक, नहीं आते अधिकारी

0

कौशाम्बी। शासन की मंशा है कि जिले के प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में महीने के प्रथम व तृतीय बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन कर लोगों की समस्या का समाधान एक ही छत के नीचे किया जाए लोगों को अपने कामों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। लेकिन ब्लाक दिवस को लेकर अधिकारी संजीदा नहीं है।
विकासखंड कौशांबी मुख्यालय में बुधवार को आयोजित होने वाला ब्लाक दिवस अधिकारियों की भेंट चढ गया है।ब्लाक दिवस में सुबह 10 बजे से 12बजे तक एडीओ आईएसबी अनीता त्रिपाठी अकेले बैठी रही।उसके बाद उसी हाल में 12 बजे से एडीओ पंचायत जितेंद्र शुक्ला पंचायत सहायकों की मीटिंग लेने में मशगूल दिखे। जबकि ब्लाक दिवस सुबह 10बजे से 2बजे तक आयोजित होना होता है शासन का आदेश है कि ब्लॉक दिवस में खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, अवर अभियंता ग्रामीण, सीडीपीओ, चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग, मनरेगा सेल से एपीओ,जेई विद्युत विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी,कृषि विभाग व ब्लाक स्तर के सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को समय से आकर ब्लाक दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। जबकि आयोजित ब्लाक दिवस में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं बैठे।
होने वाले ब्लॉक दिवस में किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं आते इसके लिए सभी विभागों को नोटिस जारी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.