New Ad

एम्स के खिलाफ किसान सभा के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

0

 

 

रायबरेली।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज के खिलाफ उत्तर प्रदेश किसान सभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया । किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दरियापुर चौराहे से होकर दरियापुर ग्राम सभा के अंदर से हमीरमऊ , हनुमानगंज, बेला भेला गांव को जाने वाले रास्ते को एम्स द्वारा बंद किए जाने का विरोध किया है। प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एम्स प्रशासन व जिला प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए। पदाधिकारियों ने बताया कि किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के समय तहसील प्रशासन के अधिकारियों व किसानों के बीच संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की बात कही गई थी ।भूमि अधिग्रहण के बाद एम्स द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके साथ साथ दरियापुर से हमीरमऊ को जाने वाले संपर्क मार्ग को बंद करने का काम किया जा रहा है। जिससे एक गांव से दूसरे गांव को जाने वाला सैकड़ों वर्ष पुराना रास्ता बंद होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने रास्ते को बंद होता देख प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर मौके पर पहुंचकर किसान यूनियन नेताओं के साथ उपस्थित किसान यूनियन के पदाधिकारियों से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। सभी को कागज लेकर बुलाया गया है। कानून संगत कार्य किया जाएगा। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिवपूजन ने बताया कि 23 नवम्बर को प्रदर्शन की सूचना दें दी गई थी एडीएम प्रशासन ने बुलाया है दो दिसंबर को सभी पदाधिकारी मिलने जाएंगे। रास्ता न खोला गया तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रास्ता न खुलने तक विरोध जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.