New Ad

ठाकुरगंज में तार वाली पतंग ने ली 13 वर्षीय हर्ष की जान

0

लखनऊ : जहां एक तरफ रक्षाबंधन के दिन सभी लोग रक्षाबंधन की खुशियां मनाने में मशगूल थे तो वही दूसरी तरफ ठाकुरगंज थाना अंतर्गत मुफ्तीगंज के एक घर पर तब कोहराम मच गया जब एक 13 वर्षीय हर्ष पतंग उड़ाते उड़ाते करंट की चपेट में आ गया बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय हर्ष छत के ऊपर तार वाली पतंग उड़ा रहा था वही तार वाली पतंग जब बिजली के तारों पर गिरी तो हर्ष करंट की चपेट में आ गया और ज़ीने पर गिर गया वही बच्चे की गिरने की आवाज़ सुनकर परिवार वाले जब छत पर गए तो बच्चों को बेहोशी हालत में देखकर उनमें कोहराम मचा गया।

वही आनन-फानन में परिवार वालों ने बच्चे को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया वही बच्चे की मौत की सूचना पाकर जहां एक तरफ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई तो वही मोहल्ले में भी गम का माहौल छा गया जहां एक तरफ रक्षाबंधन का लोक त्यौहार मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इस घर में मातम पसरा हुआ था वही तार की पतंग उड़ाने के वजह से या कोई पहला घर नहीं है जिस घर का चिराग बुझा हो इससे पहले भी राजधानी लखनऊ के अंदर तार वाली पतंगबाजी के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है

सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं देते जिसके चलते आए दिन होते रहते हैं इस तरीके के हादसे। रक्षाबंधन के दिन जहां एक तरफ बहने राखी बांध रही थी अपने भाइयों के तो वहीं दूसरी तरफ एक भाई की मौत की खबर सुनकर उसी मोहल्ले के रहने वाली कई बहनों में मायूसी की लहर दौड़ गई। लखनऊ की अगर बात करें तो लखनऊ में तार की पतंग उड़ना आम बात है और लोग तार की पतंग बड़े ही चाव से उड़ाते भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.