New Ad

कृष्ण जन्म बाल्यकाल का सुनाया प्रसंग श्रोता गढ़ हुए भाव विभोर

0

कन्नौज : इंदरगढ़ क्षेत्र के नई बस्ती कलशान ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य द्वारा प्रभु श्री कृष्ण के जन्म की कथा का मनमोहक वर्णन किया गया कथा पंडाल में श्रोता गणों की भीड़ उमड़ी प्रभु श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुन भक्त भावविभोर हो गए आचार्य सुमित कुमार शास्त्री ने प्रभु कृष्ण के जन्म की कथा को बारे में बताते हुए कहां प्रभु कृष्ण का अवतार हुआ था उनका जन्म कारागार में हुआ था अर्ध रात्रि का समय था

 

आसमान में बादल छाए हुए थे घनघोर घटाएं ध्वनि कर रही थी प्रभु का आगमन होते ही कारागार के सैनिक निद्रा में चले गए पिता वसुदेव मां देवकी प्रभु कृष्ण के अलावा उस नगर में कोई नहीं जाग रहा था सभी गहरी निद्रा में सो रहे थे वही माता को अपने पुत्र की चिंता हुई क्योंकि उनके भाई कंस ने उनकी 7 संतानों को मार दिया था वही कंस को भय था कि देवकी का आठवां लाल हमारा काल होगा कथा पंडाल में कथा सुन रहे श्रोता गढ़ भावविभोर हुए व्यास का फूल मालाओं से स्वागत किया गया वही प्रभु श्री कृष्ण  की बाल्यकाल कथा का वर्णन किया गया सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.