New Ad

शौंचालय निर्माण में लाखों का घोटाला, शिकायत

0

 

कौषांबी : मंझनपुर विकासखंड के देवरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 334 शौंचालयों के निर्माण में 234 शौंचालयों का पैसा गबन कर लिया। लाभार्थियों ने शौंचालय घोटाले की जिलाधिकारी से षिकायत किया। इसके बाद बीती रात ग्राम प्रधान लाभार्थियों के घर जाकर 12-12 हजार रू. घूस देने की कोषिष किया लेकिन लाभार्थियों ने पैसा लेने से इंकार कर दिया। जिलाअधिकारी को षिकायती पत्र देकर शौंचालय घोटाले की जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है।

देवरा ग्राम सभा में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव को खुले में शौंच से मुक्त करने के लिए लगभग 334 शौंचालय निर्माण की धनराषि जिला प्रषासन द्वारा जारी की गई लेकिन ग्राम प्रधान सरला देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी का लड़का सुधाकर द्विवेदी 334 शौचालयों के सापेक्ष 100 शौंचालयों का निर्माण करा कर 234 शौंचालय की धनराषि लाखों रुपए गबन कर लिया।

 

लाभार्थी सुधीर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने 2 दिन पहले जिला अधिकारी को शौंचालय घोटाले की षिकायत दिया। इस पर गुरुवार की बीती रात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाभार्थियों के घर पहुंच कर शौंचालय निर्माण की 12-12 हजार रुपए धनराषि लौटाने की कोषिष किया। इस पर ग्रामीणों ने पैसा लेने से मना कर दिया। जिला अधिकारी को षिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान सरला देवी व प्रतिनिधि सुधाकर द्विवेदी के खिलाफ जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग किया है। इस अवसर पर गांव के शौंचालय लाभार्थी पार्वती, शोभा देवी, कसिया देवी, सुषीला देवी, रानी देवी, बनवारीलाल, सुंदरलाल, राजेष कुमार, राजेंद्र कुमार, भगवानदीन, मुखिया, षुभी, बनवारीलाल, सुंदरलाल, राजेष कुमार, राजेंद्र कुमार, भगवान दीन मुखिया, सुधीर, दयाराम, भैयालाल सेन, सहित दर्जनों लोगों ने जांच की मांग किया है।
फोटो 21 जनवरी 8 जेपीजी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.