New Ad

विगत वर्ष मकरा सिंदूर में 50 मौतों की पुनरावृत्ति न हो- नीतीश कुमार चतुर्वेदी

   मलेरिया व डेंगू जांच, दवा छिड़काव व मच्छरदानी वितरण महज कागजों पर

0
    सोनभद्र चिकित्सा विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार के आकंठ में
सोनभद्र/ब्यूरो सोनभद्र में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर सन ऑफ सोनभद्र के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व टीम50 के सदस्य नीतीश कुमार चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री/ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र ,मेल व आई जी आर एस (IGRS) के माध्यम से शिकायती पत्र भेज उचित कार्यवाही की मांग किया है।
    बताते चले कि नीतीश कुमार चतुर्वेदी ने पत्र में जिक्र करते हुए लिखा है कि विगत वर्ष म्योरपुर के मकरा सिंदूर गांव में 50 से अधिक मौतें मलेरिया के कारण हुई थी इस वर्ष भी जिले के म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों सहित रेनुकूट में भारी संख्या में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है किंतु सोनभद्र चिकित्सा विभाग जांच के नाम पर महज कागजों पर खाना पूर्ति करके सरकारी धन का बंदरबांट तो कर ही रहा है साथ ही साथ जांच न होने की वजह से बीमारी का पता भी नही चल पा रहा है जिससे सोनभद्र चिकित्सा विभाग पूरी तरह सामान्य मौत बताकर जिम्मेदारी से पल्ला भी झाड़ ले रहा है।यही नही बढ़ते डेंगू व मलेरिया के प्रभाव को कम करने के लिए मलेरिया व डेंगू रोधी दवाओं के छिड़काव के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही है चहेतों को बिना टेंडर निकाले ही टेंडर देकर महज कागजों पर पेमेंट कर दिया जा रहा है जिससे सरकारी धन का बंदरबाँट के साथ साथ गरीबों को मौत के मुँह में झोंका जा रहा है।साथ ही साथ सोनभद्र चिकित्सा विभाग से सवाल करते हुए कहा कि क्या सोनभद्र चिकित्सा विभाग विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौतों की पुनरावृत्ति का इंतजार कर रही है।पत्र के माध्यम से माननीय उपमुख्यमंत्री जी से जिले में बढ़ते मलेरिया व डेंगू की जांच के लिए कैम्प लगाने व सेम्पल जांच कराने के साथ साथ छिड़काव के साथ साथ मच्छरदानी वितरण किये जाने हेतु आग्रह किया है।जिससे पिछले वर्ष की मौतों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। और सोनभद्र चिकित्सा विभाग में ब्यापक भ्रष्टाचार को रोकने व जांच कराने सहित माननीय उप मुख्यमंत्री व प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जी से जिले की स्वास्थ्य ब्यवस्था की बदहाली व भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे जनपद सोनभद्र की चिकित्सकीय ब्यवस्था को सुदृढ बनाने व निरीक्षण करने की भी मांग की है।जिससे सोनभद्र की भ्रष्ट चिकित्सा विभाग की पोल खुल सके और सरकार की नीतियों को बट्टा लगाने से बचाया जा सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.