New Ad

एलडीए: कानपुर रोड योजना में दो अवैध निर्माण सील किये गये

0

लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने कानपुर रोड योजना में दो व्यवसायिक निर्माणों को सील किया।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि राम प्यारी व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-सी-36, सेक्टर एफ, कानपुर रोड, थाना-सरोजनीनगर में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर करते हुए बेसमेंट, भूतल एवं प्रथम तल पर स्लैब डालकर द्वितीय तल पर काॅलम दीवार का निर्माण करके शटरिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-580/2022 योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये थे। इसके अतिरिक्त प्रवेश सिंह द्वारा भूखण्ड संख्या-309, सेक्टर-डी-1, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड, थाना-सरोजनीनगर में लगभग 112 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल पर आरसीसी काॅलम का निर्माण किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-581/2022 योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता मो0 उस्मान द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों निर्माणों को सील कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.