
उरई (जालौन): विनियमितीकरण की मांग करते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों ने राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।स्थानीय मथुरा प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक डॉ मनोज तिवारी,डॉ हरीमोहन पाल,डॉ अल्पना,डॉ स्वराज्यमणि अग्रवाल,डॉ श्रद्धा चौरसिया,डॉ राकेश वर्मा ने अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले गत रोज राष्ट्रपति को प्रेषित किये अपने पत्र में कहा कि अनुदानित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम में यूजीसी द्वारा निर्धारित पूर्ण योग्यता के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर के खोखले पदनाम के साथ 3 से 15 हजार रुपये के वेतन पर 15-20 वर्षों से शिक्षकगण कार्यरत हैं और इस परिस्थिति में शिक्षकों के समक्ष मंहगाई के इस दौर में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और सरकार इस दिशा में कुछ नहीं कर रही है।उक्त शिक्षकों ने नवीन पाठ्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाकर सभी संचालित विषयों को अनुदान पर लेकर शिक्षकों का विनियमितीकरण कर एक समान व्यवहार लागू करने की मांग प्रेषित पत्र के माध्यम से की है।