New Ad

धनुष यज्ञ देखकर श्रोता हुए प्रसन्न

0 127
Audio Player

बाराबंकी :  ग्रामीण क्षेत्र के मेला से बढ़ती है भाईचारा रामलीला देख कर बढ़ता है ज्ञान यह बात भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने रामलीला के उद्घाटन के दौरान कही। तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत ग्राम नबीपुर मजारे सराय रावत मे रामलीला का उद्घाटन करते हुए भाजपा पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से आपस में भाईचारा बढ़ता है तथा रामलीला देखने से बच्चों में अध्यात्म का ज्ञान होता है। दिन में रामलीला का आयोजन हुआ जिसमें फुलवारी लीला धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन मेला के कलाकारों द्वारा बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलीला समिति के राधेश्याम मिश्रा जगन्नाथ मिश्रा इंद्र कुमार मिश्रा सुरेश मिश्रा ननकऊ मिश्रा शिव दर्शन सिंह संजय तिवारी युवा भाजपा नेता रिंकू रावत बलराम सिंह संतोष कुमार एडवोकेट रघुनाथ श्याम सिंह रंगीले मिश्रा मनीष मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बच्चों व महिलाओं ने दुकानदारों के यहां जमकर खरीदारी भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.