New Ad

अवधी लोकगीतों में प्रभु राम प्रकट हुए

0

लखनऊ : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वाईब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान में आज शाम बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह गोमती नगर में आयोजित अवधी लोकगीतों में राम शीर्षक से अभीहित कार्यक्रम में लोकगीतों में प्रभु राम प्रकट हुए अवधी लोकगीतों में राम कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री और मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी मंत्री गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश और जयवीर सिंह मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। जयवीर सिंह ने कहा की आज की पीढ़ी अपनी परम्पराओं से जुड़े। उन्होने आगे कहा की बाहरी लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहें हैं। लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा की संगीत नृत्य भारतीय संस्कृति की देन है। सबसे पहले भगवान शंकर ने नृत्य किया था। मुख्य अतिथियों ने लोक गायन कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर वन्दना मिश्रा ने मुख्य अतिथियों लक्ष्मी नारायण चौधरी और जयवीर सिंह को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

संगीत से सजे कार्यक्रम का आरंभ लोकगीतों की चितेरन ख्यातिलब्ध गायिका वंदना मिश्रा ने अपनी खनकती हुई आवाज में बधाई गीत घर-घर बाजत बधाइया को प्रस्तुत किया तो श्रोता मंत्र मुग्ध हो झूम उठे। इसी क्रम में उन्होने अपनी सुमधुर आवाज में जन्मे अवध रघुराई कौशल्या मैया दे दो बधाई, कगनवा हे रानी लेबे तोर, दशरथ के हुए हैं ललनवा चैत्र रामनवमी के दिनवा एवं झुकी जाओ तनिक रघुवीर सिया मोरी छोटी हैं जैसे अन्य अवधी लोकगीतों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वन्दना मिश्रा के साथ कोरस पर प्रीति सिंह, अंजलि कंठवाल और प्रियंवदा पांडे ने अपना सहयोग दिया। स्वरा त्रिपाठी ने अपने नृत्य के जरिए भगवान गणेश जी का आवाहन किया।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत हनु जायसवाल, सत्यम सिंह, अशिका मिश्रा, वात्सल्य शर्मा, कार्तिकेय मिश्रा, सिक्षिता जायसवाल ने यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवा रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र दीक्षित और शिवा सोनी ने भजनों की सरिता प्रवाहित की, वहीं पर्णिका श्रीवास्तव ने राम चन्द्र कृपाल भजमन पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, सुचिता चतुर्वेदी, कुमुद श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.