
शहादत ए जनाबे फातिमा जहरा पर कर्बलाओं, इमामबाड़ों व घरों में मजलिसों मातम का इनएकाद।
उन्होंने कहा कि हजरत रसूले खुदा (स.) ने हजरत अली (अ.स) से कहा फातिमा (स.) की इताअत सब पर वाजिब है। मौलाना ने कहा कि हजरत फातिमा औरतों के लिए हर दौर में मिसाली किरदार है। रौजाए जैनबया टिकैत राय तालाब में मौलाना अख्तर हुसैन रिजवी,मौलाना बाकर जैदी,मौलाना समर हैदर और मौलाना मंजर अली आरफी ने मजलिस को खिताब किया। रौजाए बैतुल हुज्न रुस्तम नगर में मौलाना मोहम्मद अस्करी ने मजलिस को खिताब किया। यहां महिलाओं की मजलिस का बाद ताबूत की जियारत कराई गई।
इमामबाड़ा कसरे हसनैन काजमैन रोड में मजलिस को मौलाना सकलैन आब्दी ने खिताब किया मस्जिद राहते सुल्तान नूरबाड़ी में मौलाना हसन ज़हीर ने मजलिस को खिताब किया। मस्जिद मुफ़्ती साहब बजाजा में मौलाना अली रजा ने मजलिस को खिताब किया आजाखाना तंजीम हसन रिजवी छोटे साहब आलम रोड में मौलाना गुलरेज नकी ने मजलिस को खिताब किया।
इमामबाड़ा आगा बाकर चौक में मौलाना मीसम जैदी ने मजलिस को खिताब किया। हौजाए इल्मिया जामेअतुत तबलीग मुसाहबगंज में मौलाना रजा अब्बास ने मजलिस को खिताब करते हुए शहजादी की शहादत को बयान किया। इमाम बारगाह सज्जादिया आलम नगर में मजलिस को मौलाना अली अब्बास ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस के बाद अंजुमन अब्बासिया,अबिदया हुसैनिया और वफाए अब्बास ने नौहाख्वानी की। कर्बला मुंशी फजले हुसैनी हैदरगंज में मौलाना मिर्जा मोहम्मद राशिद अस्करी ने मजलिस को खिताब किया।
कैंडिल जलाकर अंधेरे में उठे ताबूत

सबीले फातिमा से बाटे गर्म कपड़े