लखनऊ : यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी श्रीराम ने कोलकाता की धनश्री इलेक्ट्रानिक्स फर्म के संचालक के खिलाफ फर्जी बिल देकर 57 लाख रुपये का भुगतान कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है यह ठेका फर्म ने केजीएमयू में सौर्य दक्ष लाइट लगवाने के नाम पर लिया था। विभूतिखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक परियोजना अधिकारी श्रीराम ने बताया कि वर्ष 2017 में किंग जार्ज चिकित्सा विवि में एलइडी लाइट के स्थान पर ऊर्जा दक्ष लाइट लगवाने का प्रस्वाव हुआ। इसके लिए विभिन्न कंपनियों ने आनलाइन आवेदन किया।
कोलकाता के साल्ट लेक की धनश्री इलेक्ट्रानिक्स फर्म ने भी आवेदन किया। आवेदन की आहर्ताएं पूरी होने पर उक्त कंपनी को इंडोर लाइट लगाने का काम मिला। कंपनी ने यह काम कराए बिना ही फर्जी बिल 57 लाख रुपये का फर्जी दस्तावेज लगाकर तैयार कर लगा दिया। कंपनी को इसका भुगतान भी हो गया। फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी होने पर कंपनी को नोटिस दी गई पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद फर्म के संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।