New Ad

Lucknow Breaking News

0

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

लखनऊ  : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज सिविल अस्पताल में लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

पुलिस प्रशासन के अभद्र भाषा वाले सर्कुलर का विरोध

लखनऊ : पुलिस प्रशासन के अभद्र भाषा वाले सर्कुलर का विरोध मुहर्रम सर्कुलर की भाषा के विरोध मे शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के पत्र पर जताई नाराज़गी सर्कुलर में गलत भाषा का इस्तिमाल किया गया कल्बे जवाद सर्कुलर में गौवंश वध और यौन सम्बन्धी घटनाओं का ज़िक्र किया गया कल्बे जवाद अपरंपरागत धार्मिक जुलूस का ज़िक्र करके मोहर्रम का अपमान किया गया कल्बे जवाद पूरे प्रदेश की मुहर्रम कमेटियों को पुलिस की किसी भी मीटिंग मे शामिल ना होने का आदेश  कल्बे जवाद डीजीपी अपना बयान वापस लेकर मांगे माफी कल्बे जवाद ये बयान डीजीपी का नही बल्कि अबु बक्र बग़दादी का प्रतीत हो रहा है- कल्बे जवाद

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया

लखनऊ : बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया पीवी सिंधु को ट्वीट कर माया ने बधाई दी रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने पदक जीता था पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई- मायावती।

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का बयान

लखनऊ : कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का बयान मोहर्रम की गाइडलाइन को लेकर दिया बयान हमारी उलेमाओं से बात चल रही हैपाठक मामले पर विचार किया जा रहा है पाठक जो मामला सामने आया है उसको दिखाया जाएगा।

97000 नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लखनऊ : 97000 नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भाजपा कार्यालय पहुंचे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहा अभ्यर्थियों की हुई पुलिस से तीखी नोकझोंक 97,000 नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे प्रदर्शन सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी ने कार्यालय पर सरकार से नई शिक्षक भर्ती के लिए मांगी की।  DELED, BTC, TET पास अभ्यर्थियों ने नई शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए किया जोरदार प्रदर्शन  विज्ञापन को जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से भारी संख्या में अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे अभ्यर्थियों के मुताबिक जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेग सभी अभ्यर्थियों को पुलिस ने भेजा इको गार्डन

मोहर्रम को लेकर डी.जी.पी उत्तर प्रदेश द्वार जारी की गई गाइडलाइ

लखनऊ : आल इन्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने मोहर्रम को लेकर डी.जी.पी उत्तर प्रदेश द्वार जारी की गई गाइडलाइन की भरपूर मुखा़लिफत की मौलाना ने कहा कल इस मसले पर आल इन्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की अहम बैठक उनके आवास अवध पाइंट नक्खास पर दिन में 5 बजे बुलाई गई है जिसमें बोर्ड कई अहम फैसले लेगा।सड़क के किनारे 50 पेटी से अधिक जहरीली शराब फेकी गई

लखनऊ : सरोजनीनगर के चंद्रावल गाँव के पास सड़क के किनारे 50 पेटी से अधिक जहरीली शराब फेकी गई ग्रामीणों का लगा तांता मौके पर पहुंची पुलिस टीम कर रही है जाँच पड़ताल

नगर आयुक्त के आदेश पर हुआ नगर निगम अधिकारियों के पद में फेरबदल

लखनऊ : नगर आयुक्त के आदेश पर हुआ नगर निगम अधिकारियों के पद में फेरबदल कर निर्धारण अधिकारी अम्बि बिष्ट को बनाया गया ज़ोनल अधिकारी ज़ोन 3 वर्तमान में ज़ोन 6 में तैनात सह नगर आयुक्त प्रज्ञा सिंह को बनाया गया ज़ोनल अधिकारी ज़ोन 7 अवनींद्र कुमार संयुक्त नगर आयुक्त को बनाया गया जोनल अधिकारी ज़ोन 1 बिन्नो अब्बास रिज़वी कर निर्धारण अधिकारी को बनाया गया ज़ोनल अधिकारी ज़ोन 6 दिलीप कुमार श्रीवास्तव अधीक्षक को बनाया गया अधीक्षक ज़ोन 7 चन्द्र शेखर यादव को बनाया गया अधीक्षक ज़ोन 6 राजेश सिंह अधीक्षक को बनाया गया अधीक्षक ज़ोन 1  अजित कुमार राय अधीक्षक को बनाया गया अधीक्षक ज़ोन 3

सरकारी बस ने ली बच्चे की जान

लखनऊ : सरकारी बस ने ली बच्चे की जान उत्तर प्रदेश परिवहन बस ने ली 8 साल के मासूम बच्चे की जान तेज गति से बस चालक ने फोन पर बात करते हुए 8 साल के बच्चे को रौंदा फरहान नामक बच्चे की मौके पर ही मौत परिवार वालों में मचा कोहराम यूपी 34 टी 9917 सरकारी बस ने ली मासूम बच्चे की जान समाज सेवक मोहम्मद फैसल ने तुरंत पुलिस को सूचना दे बच्चे को ट्रामा पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत्यु क्या घोषित  एक 6 साल के बच्चे की हालत गंभीर थाना वजीरगंज के अंतर्गत रिवर बैंक चौकी का मामला

माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों को आधी क्षमता के साथ 16 अगस्त से खोलने के निर्देश

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों को आधी क्षमता के साथ 16 अगस्त से खोलने के निर्देश उच्च शिक्षा संस्थानों को 1 सितंबर से खोलने के निर्देश जारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोन्नत छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू करने के निर्देश

रंगबाज युवती अपडेट

लखनऊ  : रंगबाज युवती अपडेट आलमबाग नहरिया पर यूपी का हाई वोल्टेज ड्रामा  युवती ने ओला चालक की की थी बेवजह जमकर पिटाई  पिटाई का सीसीटीवी आया सामने सीसीटीवी में साफ दिख रहा है ओला ड्राइवर की कोई नहीं है गलती  दबंग युवती ने मोबाइल तोड़ा गाड़ी का साइड मिरर तोड़ा पूरी घटना सीसीटीवी में कैद  पुलिस की थ्योरी के उलट दिख रहा सीसीटीवी सीसीटीवी खोल रहा पुलिस की पोल सीसीटीवी आने के बाद क्या पुलिस युवती के ऊपर करेगी कार्रवाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.