2 जुलाई से हर जोनल कार्यालय में भरवाए जाएंगे आवेदन फार्म
लखनऊ : राजधानी में 1 जुलाई से पीएम स्वनिधि योजना (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना) का शुभारंभ हो रहा है। जबकि इस योजना का लाभ लेने के लिए 2 जुलाई से आवेदन फार्म भरे जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एक बैठक में दी। नगर आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को विशेष माइक्रो क्रेडिट सुविधा प्रदान करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना लागू की है। जिसके तहत पटरी दुकानदारों को 10,000 रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना में आवेदन करने के लिए नगर निगम के हर जोनल कार्यालय में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जिसके माध्यम से 2 जुलाई से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी पथ विके्रता 1 जुलाई को अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर व बैंक एकाउंट (केवाइसी युक्त) हेल्पडेस्क को उपलब्ध करा दें। ताकि पूरी प्रक्रिया पूरी कर 2 जुलाई से आवेदन फार्म भरवाए जाने का कार्य शुरू किया जा सके