New Ad

लखनऊ में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था से लखनऊवासी त्रस्त एवं व्यथित है

0

लखनऊ: लखनऊ में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था से लखनऊवासी त्रस्त एवं व्यथित है

सबसे बड़ी समस्या है ट्रैफिक का व्यवस्थित नहीं होना है सबसे मुश्किल चीज ये है की ई रिक्शा वाले है जहां कही देखो ई रिक्शा वाले ट्रैफिक जाम कर देते है इधर उधर रिक्शा लगाकर हर जगह चला देते है पुलिस भी असहाय होती है हालांकि रिक्शा चालक ,मोटरचालक, टैक्सी वाले सब यदि एक लाइन में चले तो ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा

ई रिक्शा के भी नकेल कसना अवश्य चाहिए

पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त है पुलिस नत मस्तक है

जैसे कैसरबाग जैसे व्यस्तम चौराहे पर बुरी तरह ट्रैफिक अस्त व्यस्त रहती है पुलिस खड़ी मूक दर्शक बनी रहती है और नतमस्तक खड़ी रहती है

गरीब रिक्शा चालकों पर अपना क्रोध झाड़ती है

 

सरकार से निवेदन है की हर चौराहा पर सिंगनल एवं कैमरा की व्यवस्था करे कैमरा से चालान का डर सभी से ट्रैफिक के नियम का पालन करने को प्रोत्साहित होगे

 

सभी गाड़ी को एक लाइन में चलने के लिए प्रोत्साहित करे जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा

 

शहर का मुख्यतम चौराहा कैसरबाग  है जहां जब देखो ट्रैफिक जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है

100 मीटर दूरी पर कैसरबाग कोतवाली है उनके कान पर जूं नहीं रेंगती है

जब कोई वीआईपी आता है तभी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होती है

मैने सुना था पुलिस कमिश्नर व्यवस्था होने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी पर ये तो और खराब हो गई है !

 

नूर हसन रिजवी (अजहर रिज़वी)

सिटीजन वॉयस, संवाददाता,

लखनऊ

Leave A Reply

Your email address will not be published.