लखनऊ: एक तरफ जहां कुछ लोग कोरोना के खिलाफ अहम भूमिका निभा रहे डाक्टरोंए पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों को निशाना बना रहे हैंए तो वहीं कुछ समझदार नागरिक इन कोरोना महायोद्धाओं को भरपूर सम्मान भी दे रहे हैं। इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है। सभी लोग अपने.अपने घरों में बैठकर महामारी का प्रकोप थमने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हमारे डाक्टरए पुलिसकर्मीए सफाईकर्मचारी व मीडिया के लोग खुद को खतरे में डालकर इसका मुकाबला करने में जुटे हुए हैं। लखनऊ के बालागंज के वार्ड नंबर.15 में गुरुवार को स्थानीय नागरिकों ने सफाईकर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
यह सफाईकर्मचारी वहां सफाई के लिए पहुंचे थे। विमल चैधरीए मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूतए वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन सिंहए जीतूए सुषमा मौर्यए सागर कनौजिया आदि लोगों ने सफाईकर्मचारियों को धन्यवाद करते हुए उन पर फूल फेंके