New Ad

आपदा से जुड़ी सावधानियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया

0

मलिहाबाद, लखनऊ :  मलिहाबाद क्षेत्र के रुसेना गाँव मे बने पंचायत भवन में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण परियोजना के अंतर्गत पंचायत स्तरीय की एक बैठक की गई इस बैठक में आसपास के गाँवो के कई दर्जन लोग इकट्ठा हुए। सभी लोगों को आशुतोष गुप्ता, क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार ओझा, सचिव कृष्ण कुमार ने आपदा से जुड़ी सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि उन्हें किसी भी तरह की आपदा आने के समय क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए। बैठक में लोगों को बताया गया कि अगर आग लग जाए, बाढ़ आजाए, भूकंप आजाए, सर्पदंश हो जाए, वज्रपात, या लू लग जाए तो उससे बचने के लिए क्या करना चाहिए क्या नही करना चाहिए।

लेखपाल अनिल कुमार ओझा ने बताया कि आपदा के समय होने वाले नुकसान पर राज्य सरकार द्वारा राहत सहायता प्रदान की जाती है। अगर आग लगने से हानि होती है या ओलावृष्टि से हानि होती है, चक्रवात से हानि होती है बादल फटने से हानि होती है, भूस्खलन से हानि होती है, आंधी- तूफान से हानि होती है’ नाव दुर्घटना से हानि होती है, सर्पदंश से हानि होती है, बोरवेल में गिरने से अगर हानि होती है तो सरकार द्वारा राहत सहायता प्रदान की जाती है। इस बैठक में ग्राम प्रधान परशुराम अर्कवंशी, सरवन, लालता, दिलीप, गणेश, देश पती, छोटेलाल, राम शंकर, शिव सागर, चंदर, विजय कुमार, गंगाराम, शिवरतन सहित लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.