New Ad

 सहयोगियों को विद्यालय की सफलता का भागीदार बनायें

0

उन्नाव :उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में आयोजित यूट्यूब लाइव सेशन जिसमें नेतृत्व संवर्धन की अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज पर बात करनी थी, ऑनलाइन सेशन मे उन्नाव की स्नेहिल पांडेय मॉडल स्कूल सोहरामऊ से जुड़ी, जिसमें अन्य 2 शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित बस्ती एवं मैनपुरी से जुड़े थे इस पूरे प्रोग्राम को 62000 लोगों ने लाइव देखा जो अपने आप में गौरव की बात है,

 

पांडे ने अपने स्टाफ के बीच में काउंसलिंग, मेंटरिंग, क्रैडिट गिविंग, ज्वाय आफ गिविंग और प्रशंसात्मक, सहयोगी रवैया को अपनाते हुए स्कूल की सफलता का क्रेडिट स्टाफ और अभिभावकों में देने की प्रक्रिया के बारे में बताया तथा बताया कि स्कूल में कैसे हंसते -खेलते एक हैप्पी माहौल में शिक्षा देना चाहिए, अभिभावक पुस्तकालय तथा वॉल ऑफ हैप्पीनेस कान्सेप्ट के बारे में भी उन्होंने बात की जिसको विजय किरण आनंद द्वारा सराहा गया, इस सैशन में सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय से जुड़े एक्सपर्ट जयंत कुमार, सुधा, रवि दयाल, आशीष शुक्ला आदि भी जुड़े थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.