New Ad

झांसी में आयोजित मिनी मैराथन रन फॉर मणिकर्णिका सड़कों पर उतरी यह आवाज बुलंद कर रही हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं

0

झांसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मंत्र लड़की हूं लड़ सकती हूं के तहत वीरांगना नगरी झांसी में आयोजित मिनी मैराथन रन फॉर मणिकर्णिका में हजारों की संख्या में लड़कियों ने हिस्सा लिया और सड़को पर उनका जोश साफ नजर आया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित इस मिनी मैराथन के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा झांसी में सभी मणिकर्णिंकाएं सड़कों पर उतरी है और यह आवाज बुलंद कर रही हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हू पूरे देश में इसके तहत नया इतिहास रचा जायेगा और एक नयी क्रांति आयेगी। इन लड़कियों में आत्मविश्वास है कि अब हम कुछ कर गुजरेंगे क्योंकि हिंदुस्तान की नयी नींव और नया निर्माण करना है

उन्होंने बताया कि 6800 लड़कियों ने मैराथन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया था हालांकि दौड़ शुरू होने से पहले तक बड़ी संख्या में लड़कियां आयीं। इससे पहले सुबह सात बजे से ही मैराथन के शुभारंभ स्थल मुक्ताकाशी मंच पर बड़ी संख्या में लड़कियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया । सभी इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए जोश से लबरेज नजर आ रहीं थीं। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, कार्यक्रम संयोजक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया

इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महिलाओं में आत्मविश्वास हो, इसके लिए मिनी मैराथन दौड़ हो रही है। झांसी में भी मर्णिकार्णिका मैराथन हो रही है। जिससे लड़किया मुख्य धारा में जुड़ सकें। यह सौभाग्य का विषय है कि आज बड़ी संख्या में लड़कियों ने इस मैराथन में भाग लिया है। जिस प्रकार महिला रेजीमेंट का निर्माण हुआ था इसी प्रकार महिला शांक्ति का होगा इस दौरान सुधांशु त्रिपाठी, किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार, प्रिंस कटियार समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.