New Ad

मसौली पुलिस ने दो गैंगस्टर अपराधियो को भेज जेल

0

बाराबंकी (सिटीजन वॉयस संवाददाता) : पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर मसौली पुलिस ने अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाकर गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का एसपी ने जनपद के सभी थानों की पुलिस को आदेश दिया है। जिसके चलते मसौली थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव उपनिरिक्षक विश्वामित्र कॉन्सटेबल अनवर आलम के साथ ग्राम अमलोरा में अचानक छापामार कर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी जितेंद्र कुमार पुत्र रणजीत व सन्दीप कुमार पुत्र पाल निवासीगण ग्राम अमलोरा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी के मुताबिक ये दोनो शातिर किस्म के अपराधी है और इन लोगो पर जनपद के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.