New Ad

माटीकला मेला का उद्घाटन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया।

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से दीपावली के अवसर पर डालीबाग स्थित खादी भवन में दस दिवसीय माटीकला मेला का आयोजन किया गया आज से ही माटीकला मेला का उद्घाटन  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने किया।

इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिल्पकारों एवं कारीगरों ने अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल लगाये और वहीं माटीकला बोर्ड की तरफ से इन कारीगरों को निःशुल्क स्टाल आवंटित भी किया गया है। बता दें कि इस माटीकला प्रदर्शनी में माटीकला से संबंधित सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं।

प्रदर्शनी में माटीकला व्यवसाय में उपयोग होने वाली तमाम तरह के मूर्ति और रोज उपयोगी सामानों का स्टॉल लगाए गए मंत्री ने कलाकारों से बात की तो उन्होने बताया कि माटीकला से बने उत्पाद लोगों को काफी पसंद आ रहे है और उनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है।

इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें सारे उत्पाद हैंडीक्राफ्ट है। जो बिना मशीन के हाथों से बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.