टीवी सीरियल में प्रसारित एपिसोड के डाॅयलाग पर जतायी आपत्ति
लखनऊ : शिया धर्म गुरू मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने अपने समर्थकों से सोनी सब टीवी चैनल का बाॅयकाट करने की अपील की है। मौलाना ने सोनी सब टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले मैडम सर सीरियल में दिखाए गए एपिसोड के डायलाॅग पर आपत्ति जतायी है। सीरियल में एक बदमाश से पूछताछ कर रही महिला दारोगा ने इमामबाड़ा शब्द का प्रयोग किया है। मौलाना ने कहा कि 24 जुलाई 2020 को दिखाए गए सीरियल में इमामबाड़ा शब्द का गलत व आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद शिया समुदाय में बड़ा रोष व्याप्त है।
मौलाना ने कहा कि सोनी सब टीवी चैनल के खिलाफ पूरे हिन्दुस्तान में सभी समुदायों की ओर से एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। धर्मगुरू ने कहा कि चैनल के लोग लिखित में माफी मांगें। प्रसारित एपिसोड से तुरंत आपत्तिजनक शब्द हटाए जाएं