लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है, कि कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे विश्व का एकजुट ना होना बहुत ही दु:खद है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जो दो माह से चल रहा विचार विमर्श के बाद भी दुनिया के सभी कोने में खूनी संघर्ष को रोकने पर सहमति नहीं बन पाई है। यह बहुत ही दुख की बात है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि , कोरोना वायरस की विश्व महामारी से तत्परता से लड़ने के लिए दुनिया में हर जगह खूनी लड़ाई / संघर्ष को रोकने संबंधी संकल्प पर संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा दो माह के विमर्श के बाद भी सहमत नहीं होना अति दु:खद है। जो साबित करता है, कि कोविड-19 से मुक्ति के मामले में विश्व अभी भी एकजुट नहीं है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 163 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3373 पहुंच गई। वायरस का संक्रमण यूपी के 71 जिलों तक फ़ैल चुका है। सुकून की बात यह है कि अब तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। अब तक 1499 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि संक्रमण की वजह से 74 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मऊ, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और हरदोई में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है