New Ad

होली और शिवरात्री को लेकर संपन्न हूआ बैठक।

0

बैठक में एस.डी.एम व सी.ओ तमकुही रहे उपस्थित।

सेवरही/कुशीनगर:  स्थानीय थाना सेवरही में अगामी होली और शिवरात्री त्योहार को लेकर सेवरही थाने पे आवश्यक बैठक रखी गई। उल्लेखनीय है कि होली व शिवरात्रि त्योहार को देखते हुए सेवरही थाने पे उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ए.आर.फारुकी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहिराज फुलचंद कनौजिया सेवरही थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में बैठक रखी गई जिसमें कस्बे के सामाजिक व गणमान्य लोगो से त्योहार में होने वाली समस्या से रूबरू हुए वही शिवरात्रि पे होने वाले कार्यक्रम व लगने वाले मेले के आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी छोटी से छोटी समस्याओं से थाना प्रभारी को औगत कराया,

उस दौरान एस.डी.एम तमकुही ए.आर.फारुकी ने बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक व गणमान्य लोगो को कोरोना महामारी को लेकर चेताया व जागरूक करते हुऐ बताया कि फिर से कई राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है जिसको देखते हुऐ हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है हम सभी जायदा भीड़ भाड़ से दूर रहें और सभी लोग मास्क का प्रयोग करे।

उस उपरान्त उपस्थित सेवरही थाने के उपनिरीक्षक उमेश सिंह, चौकी प्रभारी पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक शमशेर यादव, उपनिरीक्षक सन्नी जावला, उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार पाल, उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव का0 इन्द्रभान यादव, सुरेंद्र सिंह, रामेन्द्र यादव, इसरार अंसारी, रामलखन यादव, रामतपेसा, हिमांशु सिंह, समाज सेवी अमरनाथ गुप्ता, पप्पू जायसवाल, राजेश यादव (प्रधान), हसन अली, अजय कुमार गुप्ता, रामाकांत, काशीनाथ, कन्हैया कुमार, भोलू राय, रामनरेश गोड, विजय देवड़ा,  बैधनाथ वर्मा, लव जयसवाल, इमरान अजमेरी, व बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.