New Ad

क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह व एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी की अध्यक्षता में की गई बैठक

0

खीरों रायबरेली :  आगामी त्योहारों को लेकर खीरों थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह वा एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी और खीरों थाना प्रभारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे और वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक एवं गंभीर बीमारी वाले लोगों को कार्यक्रम से दूर रखना है। कार्यक्रम में लगभग 6 फीट की दूरी बना कर रखना है। फेस कवर और मास्क का प्रयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें आयोजक के द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना होगा, और वहीं सीओ ने यह भी कहा कि जिन लोगों को कार्यक्रम या मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मिल जाती है। वह लोग शासनादेश के अनुसार दान-दक्षिणा डायरेक्ट ना देकर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कंटेनमेंट एरिया है तो वहीं सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेग

कार्यक्रम में आने और जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनेंगे और जो खानपान की व्यवस्था होगी उनके बनाने वाले लोगों की मेडिकल जांच कराना होगा। वही खीरों थाना प्रभारी कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अंतर्गत सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।बगैर मास्क कोई भी बाहर ना निकले। इस मौके पर खीरों जामा मजिस्द के इमाम और डॉ सलीम , गुड्डू साहू पूर्व प्रधान सुरेश कुमार चौधरी, सहित तमाम गणमान् लोगों उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.