New Ad

गुप्तकाशी दर्शन यात्रा की सफलता हेतु पर्यटन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

समाज कल्याण राज्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

0
सोनभद्र।  प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ के नेतृत्व में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल गुप्तकाशी के नाम से बहुचर्चित जनपद सोनभद्र के पर्यटनीय एवं पर्यावरणीय विकास हेतु प्रदेश के पर्यटन मंत्री जसवीर सिंह से मिला और उन्हें गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की स्मारिका एवं पत्रक सौंपा।
     ज्ञातव्य हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में आगामी 05 अगस्त से पांच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में निकलेगी जो 622 किलोमीटर की यात्रा को पूर्ण करेंगी। इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए और यात्रा में सम्मिलित होने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को सादर आमंत्रित किया गया। कैबिनेट मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सदर विधायक भूपेश चौबे, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, प्रदीप सिंह रानू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बांके सिंह, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री लवकुश भारती मौजूद रहे ।
    बताते चलें कि सृष्टि सृजन के साक्षी सभी ऋषि मुनियों द्वारा पूजित स्थापित सभी प्राकृतिक स्थलो और प्रकृति, संस्कृति, पर्यावरण एवं धर्म की रक्षा हेतु विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी चलने वाली गुप्तकाशी दर्शन यात्रा सोन त्रिवेणी संगम चोपन से प्रारंभ होकर बाबा सोमनाथ ,अघोरी दुर्ग, भूतेश्वर दरबार की गुफा ,अमर गुफा, अचलेश्वर महादेव , सलखन फासिल्स, ओम पर्वत, गोमुख बाबा मछेन्द्रनाथ, अमिला धाम, बैजनाथ, गुप्ताधाम ,गौमाता मंदिर, कुठिलवामुनि आश्रम, धरती माता, छिपाताली , केनलराजा, दीवानीचुआँ, बाघेश्वरनाथ, सिद्धेश्वरनाथ,
विजयगढ़ दुर्ग ,पंचमुखी महादेव ,कण्वमुनि तपस्थली गिरजाशंकर कण्वकोट, मार्कंडेय ऋषि तपस्थली मारकुंडी, बरैला महादेव गौरीशंकर, शिवद्वारधाम परिक्षेत्र सहित ग्राम देवताओं का दर्शन पूजन करते हुए विंध्याचल मीरजापुर,  सीताराम आश्रम मेजा प्रयागराज होते हुए काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर पुर्ण होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.