New Ad

डीएम ने 50 बेडेड मेटरनिटी विंग कैसरगंज का किया निरीक्षण

0

बहराइच: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 50 बेडेड मेटरनिटी विंग कैसरगंज का निरीक्षण कर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, कोल्ड चेन व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालयों की व्यवस्था, ओ.पी.डी., ओ.टी., वार्ड, औषधि वितरण काउण्टर,

 

प्रसव कक्ष, टेक्निशियन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद चिकित्सकों तथा रोगियों एवं उनके तीमारदारों से आवश्यक जारी प्राप्त की।
मेटरनिटी विंग की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एन.के. सिंह को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधा उपलब्ध करायी जाय। चिकित्सालय में स्वच्छता को बनाये रखें तथा मरीज़ों को नियमानुसार गुणवत्तायुक्त भोजन समय से उपलब्ध कराया जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित रहकर आने वाले मरीज़ों को उचित उपचार एवं परामर्श उपलब्ध करायें। मरीज़ों को बाहर की दवा न लिखी जाय।
प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ स्थानीय स्तर पर निवास करें। चिकित्सालय में दवाओं इत्यादि की उपलब्धता बनाई रखी जाय। पैथालॉजी तथा ब्लड बैंक का संचालन निर्धारित मानक के अनुसार किया जाय। चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

डीएम ने कहा कि प्रसव के उपरान्त धात्री माता को निर्धारित समय तक चिकित्सालय में रोका जाय इस दौरान उन्हें निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.