New Ad

मन चेतना दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

0

जालौन/उरई। उत्तर प्रदेश मन चेतना दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 27 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सलाह व निशुल्क दवाएं दी गईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश मन चेतना दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सना अख्तर, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर उर्फ बनाजी, चेयरमैन गिरीश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कपिल गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. बी चैहान, अर्चना विश्वास, डाॅ. राजीव दुबे, डाॅ. सीमा चैहान की टीम ने मानसिक रोगियों का परीक्षण किया। टीम ने नैदानिक मनोवैज्ञानिक द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि नींद न आना, बुद्धि का कम विकास होना, उलझन, घबराहट, मिर्गी के दौरे, किसी कार्य को बार-बार करना, साफ-सफाई अधिक करना, मन में उदासी, पढ़ाई में मन न लगना, नकारात्मक विचार आना आत्महत्या के विचार आना, भूत प्रेत के साया का डर लगना, मोबाइल का अधिक प्रयोग करना, नशा करना आदि मानसिक समस्याओं के लक्षण हैं। इससे घबराएं नहीं और न ही किसी तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ें। बल्कि उक्त लक्षण होने पर मानसिक रोग विशेषज्ञ की सलाह लें और इलाज कराएं। इस प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस दौरान 27 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें सलाह दी गई और उन्हें निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिन न किया गया। इस मौके पर डाॅ. गरिमा सिंह, डाॅ. सहन बिहारी गुप्ता, दिनेश सिंह, महेश कुमार, प्रीती राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.