New Ad

व्यापारियों ने चीफ कमिश्नर जीएसटी को सौंपा ज्ञापन

0 129
Audio Player

 

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व कनफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अजय दीक्षित मुख्य आयुक्त गुड्स एंड सर्विस टैक्स से हजरतगंज स्थित कार्यालय में मिला । व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य आयुक्त को व्यापारियों को जीएसटी के नए प्रावधान से आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीएसटी काउंसिल में व्यापारियों की बात पहुंचाने व्यापारी विरोधी प्रावधानों को हटाने व संशोधन में भूमिका निभाने का आग्रह कर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा ।

 

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा जीएसटी प्रणाली भारत में अपनी मूल अवधारणा और अपने मूल स्वरूप को खोती जा रही है उन्होंने मुख्य आयुक्त से कहा जब से जीएसटी लगा है तब से कई संशोधन इसमें हो चुके हैं ।कहा वाट्स के माध्यम से सूचित किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, लखनऊ अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, लखनऊ उपाध्यक्ष मनीष जैन, लखनऊ उपाध्यक्ष कमल अरोड़ा, लखनऊ उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल, नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह मोहित मेहरोत्रा सहित पदाधिकारी शामिल थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.