New Ad

सड़क सुरक्षा मे लगे वाहनो को राज्यमंत्री ने दिखायी हरी झण्डी

0

चित्रकूट: राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह मे लगी जन जागरूकता अभियान रैली को राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने अधिकारियो के साथ हरी झण्डी दिखाकर वाहनो को रवाना किया। मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से वाहनो की संख्या बढी है व्यक्तियो की जान बचाने के लिये यातायात रैली के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाये। सडक दुर्घटना मे इतनी मौते होती है। इसे रोकना ही सडक सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य है। लगातार अच्छी सडके बन रही है दुर्घटनाये भी अधिक बढ रही है वाहन चालको को जागरूकता के लिये रैली निकाली गई है।

डीएम शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि जागरूकता वाहना रैली के पूर्व बच्चो की जागरूकता रैली निकाली गई थी उसके पीछे  मकसद यही था कि सडक सुरक्षा के नियमो का लोग अधिक से अधिक पालन करे। ट्राफिक नियमो का उल्लंघन न करे। यात्रीकर अधीक्षक वीरेन्द्रनाथ राजभर को डीएम ने निर्देश दिये कि इसका प्रचार प्रसार कराया जाये इस मौके पर उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड राजा बुन्देला, एसपी अंकित मित्तल, एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ नगर रजनीश यादव, टीपी शाही, आरके त्रिपाठी, आरके सोनी, नरेन्द्र मोहन मिश्रा, पंकज अग्रवाल, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.