New Ad

शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा : वेद प्रकाश गुप्ता

0

शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में निपुण भारत मिशन को सफल बनाने पर दिया जोर

अयोध्या। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही समाज को नई दिशा दे सकता है बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में सहयोग के साथ-साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं उक्त उद्गार सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए निपुण भारत मिशन विषय पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा बाजार के प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धन उनके खाते में दिया जा रहा है जिससे धन सही जगह पर पहुंचकर सही उपयोग में आ सके उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों की शिक्षा के लिए मिले धन को उन्हीं के लिए खर्च करें जिससे उनके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके विधायक ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों का भौतिक कायाकल्प करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शौचालय की सुविधा के साथ-साथ बिजली पुस्तकें सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें जिससे शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित किया जा सके इसमें ग्राम प्रधानों को भी आगे आना होगा । खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने निपुण लक्ष्य को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लें जिससे बच्चों का धन उनके खातों में पहुंचाया जा सके संगोष्ठी में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री चक्रवर्ती सिंह सत्येंद्र गुप्ता और पूर्व जिला मंत्री अजीत सिंह भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह भाजपा महानगर मंत्री स्वाति सिंह महिला शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोरमा साहू संतोष कुमार सिंह सत्य पकाश सिंह प्रभारी वीडियो अवैध नाथ मिश्र रणजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन गंगाराम मौर्या ने किया इस अवसर पर विकासखंड पूरा बाजार के स्कूलों के प्रधानाध्यापक विकासखंड पूरा सभी प्रधान व अभिभावक सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.