New Ad

एमएलसी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

0

रायबरेली ;  अमावां विकास खंड के दुसौती पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का स्वागत सिधौना पेट्रोल पंप पर प्रधान धनंजय सिंह ने सैकड़ों मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ किया। शिलान्यास एवं लोकार्पण के क्रम में दुसौती पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का अमांवा क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने माल्यार्पण व धनंजय सिंह ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर एमएलसी का जोरदार स्वागत किया

बृह्पतिवार को अमावां विकास खंड के अंतर्गत दुसौती में पक्की सड़क से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड,रायबरेली – फैजाबाद मार्ग से दूसौती की ओर सड़क मरम्मत, रसूलपुर में सीसी रोड, घुराड़ीह में सीसी रोड,फैजाबाद रोड से डेड़ैया की ओर सड़क मरम्मत, दुसौती में टीन शेड का शिलान्यास, दुसौती में पानी की टंकी का लोकार्पण, लोरिकबाबा मंदिर तक सीसी रोड का शिलान्यास, खैरहना के तालेवन्द में सीसी रोड एवं महराजगंज डामर रोड से इमामगंज की ओर पीसी रोड का लोकार्पण किया।कार्यक्रम के दौरान एमएलसी श्री सिंह ने दुसौती व खैरहना में उपस्थति लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने हमेशा विकास व जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दी है न कि व्यक्ति विशेष को। जनता हम सब को इसी लिए चुनती है कि हम सरकारी विकास कार्यों में उनको, उनका हक दिला सके। मैं किसी भी व्यक्ति विशेष, दल का विरोध नही करता। हर व्यक्ति को स्वतन्त्रता होनी चाहिए कि वो अपने विकास के लिए जिसे दिल से सर्वोपरि समझे उसके साथ रह सके व उसका चुनाव कर सके।

जनप्रतिनिधियों को भी यही चाहिए कि वे अपने विकास कार्यों द्वारा लोगों का समर्थन प्राप्त करें, न कि दबाव, जोर-जबरदस्ती व मतभेद की ओछी राजनीति करके लोगो में भय व्याप्त करके उनसे उनका मत प्राप्त करें। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान संघ अध्यक्ष बलबीर सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि शंकर सिंह, धनंजय सिंह प्रधान , इंद्रदेव सिंह, डीबी सिंह, नागेंद्र सिंह, राजू प्रधान, मनीष मिश्रा, अशोक यादव, अनूप द्विवेदी, दिनेश यादव, चुन्नी महराज, नायक सिंह ,अशोक पासी प्रधान, दिनेश सिंह, गंगाराम प्रधान, संजय सिंह ,आनंद सिंह, दिलीप सिंह, लाल सिंह, सुनील प्रधान, गंगा मौर्य प्रधान, राजन प्रधान, धीरेंद्र यादव प्रधान , रमेश यादव प्रधान, मकसूद प्रधान, सन्तोष प्रधान, सत्यम सिंह, शहजादे खां, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय राज सिंह, हीरालाल, गंगा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.