New Ad

मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक पर दिया धरना

0

निंदूरा बाराबंकी : मनरेगा मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने ब्लाक सभागार में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची सहायक विकास अधिकारी को मजदूरों को पत्र देकर मजदूरी दिलाने की मांग की है। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिलौली निवासी गुड्डी देवी, छत्रपाल, रेशमा देवी, चंद्र प्रकाश, दुर्गावती, लक्ष्मी देवी,भोला, पप्पू, ललित, सहजराम, राजेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार, फूलमती, शांति देवी, दीपचंद, आदि मजदूरों ने सोमवार को ब्लाक सभागार में प्रर्दशन किया।मजदूरों का आरोप है कि वह सब मनरेगा के तहत 18 माई से 20 जुलाई तक मजदूरी की है। जिसमें धोबी घाट तालाब ,बारात घर से समदा तालाब गांव तक चकरोड, चंद्रेश के खेत से रीवा-सीवा तक चकरोड ,समदहा तालाब की खुदाई,रामपति के घर से भीखा के घर तक चकरोड मार्ग में काम किया।लेकिन अभी तक मजदूरी नहीं दी गई है।

 

करीब एक घंटे तक चले प्रर्दशन के बाद मौके पर पहुंची सहायक विकास अधिकारी विभा गुप्ता को मजदूरों ने बीडीओ को संबोधित पत्र देकर मजदूरी दिलाने की मांग की है।सहायक विकास अधिकारी विभा गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर मजदूरों को मजदूरी दिलाई जाएगी। लिलौली ग्राम प्रधान पुरनिया देवी का कहना कि पंचायत मित्र ने उनके फर्जी दस्तखत व मुहर बनाकर पैसे निकाल लिए हैं। जिसके चलते मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.