New Ad

वन अधिकार आंदोलन की मासिक बैठक संपन्न

0

बहराइच l जिले के कैलाश पुरी में त्यागी बाबा आश्रम पर वन अधिकार आंदोलन की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता केशव सिंह ने की। पिछले तीन दिनों से लगातार चल रही बारिश के कारण अधिकतर कार्यकर्ता भाग लेने से वंचित रह गए। सर्वप्रथम चहलवा के पूर्व प्रधान राजेंद्र मंदिर के महंत राम प्रवेश, सुरेंद्र, आदि लोगों ने त्यागी बाबा के जीवन चरित्र और व्यक्तित्व तरफ पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि हमें त्याग और बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, यही त्यागी बाबा की परम शिक्षा है।
वन अधिकार आंदोलन के महासचिव फगुनी प्रसाद ने कहा कि नव सृजित राजस्व ग्रामों के विकास में वन विभाग से सहयोग की अपेक्षा है। जिस प्रकार वन संरक्षण के कार्यों में वन निवासियों की अहम भूमिका हैl उसी प्रकार वन विभाग की एक अधिकारों के प्रतिनिधायन में भी भूमिका की आवश्यकता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने कहा कि नवसृजित राजस्व ग्राम टेडिया, ढकिया में जिन लोगों के परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि नहीं बन सकी हैं और जॉब कार्ड नहीं बन सके हैंlवह अब निशुल्क परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि और जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वन निवासियों को उपरोक्त दोनों सुविधाओं को प्राप्त कराने के लिए सेवार्थ फाउंडेशन का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष केशव सिंह को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ओर से जाब कार्ड तथा परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि के फार्म भेंट किए गए। बैठक के अंत में सभी वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सहभोज कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर रामप्रकाश, रघुवीर, दिनानाथ, राज बली राजभर, शिव शंकर, लक्ष्मी नारायण, बिंदा देवी, द्रोपदी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.