New Ad

छुट्टा पशुओं को पकड़ नगर पंचायत कर्मियों ने भेजा गौशाला।

0

सोनभद्र: -नगर में छुट्टा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय के दिशानिर्देश पर गुरुवार को अभियान चलाया गया। अभियान में करीब आधा दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर पंचायत कर्मियों ने गौशाला भेज दिया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी देवहूति पांडेय ने बताया कि नगर में आवारा पशु आम जनता के लिए खतरनाक साबित हो रहे है आए दिन इनकी झुंड सड़को पर दिखाई देती है जो की बड़ी दुर्घटना को दावत देती है तथा संज्ञान में आया है की पूर्व में नगर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है तथा इन्ही पशुओं के कारण नगर के कई लोगो की जाने भी जा चुकी है। भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो अपने नगरवासियों के सुरक्षा के लिए इस तरह का अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है तथा पशु पालकों को यह हिदायत दी जाती है की अपने पशुओं को बाधकर रखे यदि कोई पशु चिन्हित हो जाता है तो उसके मालिको के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय,संदीप दोहरे,संतोष कुमार, विलेन्द्र, भरत इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.