New Ad

नायब तहसीलदार ने आवंटी को सौंपा तालाब की रजिस्ट्री के कागजात

0

तहसील परिक्षेत्र में मनरेगा से बने तालाबो की हुई रजिस्ट्री

गौरीगंज, अमेठी : मनरेगा के तहत बने हुये आवंटित अधिकतम तालाबो की रजिस्ट्री हो चुकी है। जिसकी मूल रजिस्ट्री प्रति नायब तहसीलदार गौरीगंज ने तालाब के पट्टाधारक को सौंपा। विदित हो कि तहसील परिक्षेत्र के विकासखण्ड गौरीगंज, जामों व शाहगढ़ में मनरेगा के तहत बने 133 तालाबो की नीलामी हुई। जिसमें 101 की डीड आवंटन हुआ। और 70 तालाबो की रजिस्ट्री हुई। 5 तालाब आवंटियों को जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार द्वारा विगत दिवस रजिस्ट्री की मूल प्रति मिल चुकी है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य आवंटित तालाबो से आवंटित पट्टाधारकों की आय का स्रोत बढ़ सके। जिससे उनकी पारिवारिक जीविका का भरण पोषण आसानी से हो सके। उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव मौर्य ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जाय। जिससे लोगो की आमदनी बढ़े तथा पलायन रुके। इसी ध्येय को लेकर मनरेगा के तहत बने तालाबो से आवंटियों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे व रोजगार मिलेगा। मत्स्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं की जानकारी उन्हें समय समय पर मुहैया करायी जाती रहेगी। तथा मछली पालन के बारे में होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत बताया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारती, नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय, कानूनगो सन्तराम, राकेश गुप्ता, पट्टाधारक रामकेवल यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.