New Ad

मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया नन्दौर, हर तरफ पानी-पानी,  विकास के दावों की खुली पोल

0
मेंहदावल । बुधवार रात से शुरू हुई मानसून की बारिश ने एक तरफ किसानों को खुश कर दिया तो वही गांव से लेकर सड़क की गलियों तक बारिश का पानी जमा हो गया। क्षेत्र के नन्दौर चौराहे पर बारिश के पानी से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया।
      क्षेत्र में बुधवार को प्री मानसून हुई। देर शाम को तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद दूसरे बादल छाए रहे। फिर तीसरे सुबह से बादलों का आंखमिचौली का खेल चला। दोपहर ३ बजे काले बादल घिर आए। इसके बाद फुहारें शुरू हो गई। फिर शाम ५ बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश का दौर तीन से चार घंटे तक चली। इसके बाद झड़ी लगी रही। इस सीजन की पहली झड़ी ने एक ओर गर्मी से राहत दिलाई, वहीं दूसरी ओर किसानों ने भी राहत की सांस ली। लेकिन बारिश से शहर के लोगों को परेशानी भी हुई। पहली ही बारिश को नन्दौर चौराहा नही झेल नहीं पाया। विकास की दावों की पोल पहली ही बरसात ने पुरी तरह से खोल कर रख दी। सड़क में नाली का पूरा मलबा आ गया। साथ ही कई मोहल्ला तालाब का रूप ले लिया। घरों तक पानी पहुंचने लगा। कीचड़ और पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  मेन रोड के गड्ढों में पानी भरने से लोगों का आवागमन दूभर हो गया। अभी भी कई जगह पर पानी भरा है। शहर के सड़कों पर जगह-जगह पानी की निकासी नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क के गंदे पानी छींटा लोगों पर पड़ रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.