New Ad

निर्वाचन ड्यूटी में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

0

बहराइच : विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी करने में शिक्षक, शिक्षामित्रों अनुदेशक एवं कर्मचारियों को आ रही समस्याओं  को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र व जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने आज जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र से मुलाकात कर ड्यूटी करने में आ रही विभिन्न समस्याओं कठिनाईयों से अवगत कराया तथा जिन शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों अनुदेशकों एवं कर्मचारियों की समस्याएं वास्तविक है, उनकी ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन से काटे जाने की मांग पत्र देकर की।

जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने जिला अधिकारी को पत्र देकर यह अवगत कराया कि, विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में जनपद में कार्यरत अधिकांशतः विकलांग शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही साथ गंभीर रूप से बीमार,नव प्रसूता, गर्भवती, एकल अभिभावक एवं 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक एवं कर्मचारियों तथा पति-पत्नी जो दोनों सरकारी सेवा में हैं उनकी भी ड्यूटी लगी है।ऐसे लोगों के प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जो शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र,अनुदेशक एवं कर्मचारी जो वास्तविक रूप से समस्या ग्रस्त हैं उन्हें ड्यूटी उन्हें ड्यूटी  मुक्त किया जाए।महिलाओं की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के पद पर लगाई गई है,

उन्हें पीठासीन अधिकारी के दायित्व से मुक्त किया जाए, महिलाओं की ड्यूटी यथासंभव उनके कार्यस्थल के निकट की लगाई जाए।जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को इस हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पत्र पर निर्देशित किया।तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन करके महासंघ के पदाधिकारियों  से वार्ता करके एवं वास्तविक रुप जो शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र कर्मचारी विकलांग है उन्हें ड्यूटी से मुक्त करने और साथ ही जिनकी  समस्याएं वास्तविक है, ड्यूटी करने में असमर्थ है उनके प्राप्त प्रार्थनापत्रों  पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करते उनकी ड्यूटी कटवाए जाने के लिए कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.