नाटो की सदस्यता लेने के बारे में फिनलैंड की संसद में अगले सप्ताह चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी खुद फिनलैंड के पीएम सना मरीन की तरफ से दी गई है। फिनलैंड की पीएम सना ने माना है कि मौजूदा स्थितियां काफी मुश्किलों से भरी हैं, इसलिए इस पर कोई भी फैसला लेते समय पूरी एहतियात बरती जाएगी और पूरा आंकलन किया जाएगा। उन्होंने ये बात स्वीडन प्रमुख के साथ की गई एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के कही हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि इसका प्रोसेस जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि फिनलैंड के अलावा स्वीडन भी नाटो की सदस्यता लेने पर विचार कर रहा है। जून में मैड्रिड में होने वाले नाटो सम्मेलन से पहले ही इन दोनों के फैसले का भी एलान कर दिया जाएगा। नाटो इस बात का भी संकेत दे चुका है कि यदि ये दोनों देश नाटो में शामिल होने पर फैसला करते हैं तो इसकी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, फिनलैंड और स्वीडन की इस मंशा को लेकर रूस ने आगाह किया है।