
सोनभद्र/अनपरा । उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड व जिला पंचायत सोनभद्र के पूर्व सदस्य बाल्केश्वर सिंह उर्फ बांके सिंह ने भारत सरकार की दूर संचार मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को एक पत्रक देते हुए अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र अत्यंत पिछड़ा ज़िला है, ये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाका है। सोनभद्र के कुछ ब्लॉकों में नेटवर्क की सुविधा न होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से यहां का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है।