New Ad

सोनभद्र में दूरसंचार का जाल बिछा कर नेटवर्क को दुरुस्त किया जायेगा-हरदीप पुरी

0

 सोनभद्र/अनपरा । उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री  संजीव कुमार गोंड व जिला पंचायत सोनभद्र के पूर्व सदस्य  बाल्केश्वर सिंह उर्फ बांके सिंह ने भारत सरकार की दूर संचार मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को एक पत्रक देते हुए अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र अत्यंत पिछड़ा ज़िला है, ये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाका है। सोनभद्र के कुछ ब्लॉकों में नेटवर्क की सुविधा न होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से यहां का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है।

समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव सिंह गोंड व श्री बाल्केश्वर सिंह उर्फ बांके सिंह ने दूरसंचार मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र के ब्लॉक चोपन के गांव जुगैल, पनारी, परसोई, कनहरा, बैरपुर, खाड़र, खैराही नदहरी व सागरदह तथा कुलडोमरी, लोझरा, खजुरा, मेडरदह, रणहोर, जोगिंदरा, बेनादह आदि सुदूर क्षेत्रों  में नेटवर्क की व्यवस्था हो जाने से उक्त गॉंवों से हो जायेगा तथा विकास को गति मिलेगी।
 दूरसंचार मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने सम्पूर्ण जनपद में हो रही नेटवर्क की परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया
Leave A Reply

Your email address will not be published.