New Ad

नामांकन पत्र फीडिंग में ब्लाॅक कार्यालय में विद्युत आपूर्ति की नहीं समुचित व्यवस्था

0

उन्नाव : ब्लॉक कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र फीडिंग के अलावां जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र व वोटरलिस्ट का कार्य दो दिनों से बिजली के अभाव में प्रभावित है। ब्लॉक में आनेवाले फरियादी बिजली चालित उपकरण न चलने से बैरंग लौट रहे हैं। जबकि यहां का जनरेटर भी पांच दिनों से खराब पड़ा है। विकास खण्ड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व सदस्यों के नामांकन प्रपत्र खरीदने का काम तेजी से चल रहा है। दो दिनों से तेज आंधी के चलते पूरे दिन बिजली कटौती होने से ब्लॉक कार्यालय के बिजली चालित कम्प्यूटर उपकरण शो पीस बने हैं।

नामांकन पत्रों की बिक्री के फीडिंग के अलावां जन्म, मृत्य प्रमाणपत्र व वोटर लिस्ट का कार्य प्रभावित हो रहा है। ब्लॉक में नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी है। बड़ी बात यह है यहां का जनरेटर पांच दिनों से खराब पड़ा है। कम्प्यूटर आपरेटर नामांकन पत्र बिक्री के बाद उनकी फीडिंग में दिक्कत उठाना पड़ रहा है। नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले लोगों में सियावती, गोकुल, प्रेमशंकर सहित अन्य लोगों ने बताया ब्लॉक में बिजली न आने से घण्टों लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। जिससे वोटर लिस्ट तक नहीं मिल पाती है। यहाँ का जनरेटर भी ब्लॉक अधिकारियों की लापरवाही से खराब पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.