New Ad

उत्तर प्रदेश की जेलों में अब हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी।

0

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की जेलों में अब हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी। आजमगढ़ की जेल पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों से संवाद के दौरान यह बात कही उन्होंने कहा कि इसमें कोई धार्मिक मकसद नहीं है

 

ना कोई बाउंडेशन है जो कोई भी हनुमान चालीसा पढ़ना चाहता है उसके लिए हमारी तरफ से किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा मैं कई जेल में गया जहां पर हनुमान चालीसा या अन्य चीज बांटी तो कैदियों में उसे लेने की होड़ लग गई इसी से आकर्षित होकर मैंने सोचा कि अब प्रदेश की हर जेल में धार्मिक किताबें बटवानी चाहिए जिसको पढ़कर कैदी मानसिक अवसाद से बाहर निकले और अपने आप में सुधार करें हर धर्म के लोग जेल में हैं किसी अन्य धर्म को भी कोई धार्मिक वास्तु की आवश्यकता होगी तो वह भी विभाग की तरफ से पूरी करी जाएगी। जेल में पूजा होती है तो नमाज पढ़ने की भी पूरी आजादी है। इसके पहले भी मैं जेल में मंत्र उच्चारण बजाने का आदेश दिया था जिसके पॉजिटिव नतीजे सामने आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.