लखनऊ : अब मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्टों से सर्दी, जुखाम व बुखार की दवा लेने से पहले अपना पूरा ब्यौरा देना होगा। उत्तर प्रदेश औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत सभी औषधि विक्रेताओं को सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों की दवा देने से पहले संबंधित व्यक्ति की पूरी जानकारी रखनी जरूरी हो गई है। अब प्रदेश भर में दवा विक्रेताओं को ऐसे लोगो का नाम, पता और मोबाइल नंबर चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण बोर्ड को देना होगा। बोर्ड की वेबसाइट पर हर दिन शाम 5 बजे तक ऐसे लोगों की जानकारी अपडेट करनी होगी।
बता दें कि इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इस महामारी के प्रमुख लक्षण सांस लेने में परेशानी, तेज बुखार, सर्दी व खांसी आदि हैं। सामान्यतः सर्दी, खांसी व बुखार में लोग डाक्टर को दिखाने के बजाय मेडिकल स्टोर से दवा लेकर काम चलाते हैं। लेकिन बदली परिस्थितियों में ये लक्षण कोरोना महामारी से संक्रमण के भी हो सकते हैं। इसलिए दवा विक्रेताओं को काफी सतर्क रहने को कहा गया है।
सर्दी, बुखार व जुकाम की एक-एक टैबलेट का देना होगा हिसाब
प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। ऐसा देखा गया है कि शुरुआत में लोग बुखार या हल्की फुल्की परेशानी होने पर मेडिकल स्टोरों से ही दवा ले लेते हैं। कोरोना काल में ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी दवा दुकानों को सर्दी-जुकाम की दवा बेचने से जुड़ी पूरी जानकारी साझा करने को कहा है। दवा विक्रेताओं को रोजाना शाम 5 बजे तक कितनी दवा बेची गई, इसकी जानकारी सरकार को देनी होगी। मेडिकल स्टोर को इस संबंध निर्देश जारी कर दिए गए हैं