New Ad

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत ली गई पंचप्रण की शपथ

0
कुशीनगर:  जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकायों ,ब्लॉक ,छावनी परिषदों, सरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों, महाविद्यालयों ,विश्वविद्यालयों निगम औद्योगिक एवं व्यवसायिक ,प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों विद्यार्थियों ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जानी है।
          इस अवसर पर सभी वर्ग से पंचप्रण शपथ लेते हुए भारत सरकार की वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in  पर सेल्फी सामूहिक या एकल अपलोड करने की अपील की है।
               आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत उक्त पंचप्रण की शपथ कार्यक्रम के  क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में  प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट उपजिलाधिकारी मो0 जफर के द्वारा  जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में अमृत काल के दौरान निर्धारित  विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता  तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.