New Ad

संचारी रोग नियंत्रण पर छात्राओं ने चित्र बनाकर व कविता गाकर किया जागरूक

0

 कन्नौज/हसेरन : कस्बे के विद्यालय में  संचारी रोग नियंत्रण के तहत  कार्यक्रम का आयोजन किया गया राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत आज श्री सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कालेज हसेरन में छात्र-छात्राओं को कैंप लगाकर जागरूक किया गया  जागरूकता अभियान चलाकर छात्र छात्राओं ने जागरूक किया जिसमे रीता सिंह ने बच्चो को जानकारी प्रदान कर सपथ दिलाई की हम आज से स्वछता का पूरा खयाल रखेंगे

इस अवसर पर बच्चो ने तरह तरह के स्लोगन लिखकर रैली भी निकाली वहीं छात्र छात्राओं ने स्वच्छता के बारे में सभी को अवगत कराया छात्राओं ने स्वच्छता के बारे में चित्र बनाकर जागरूक किया छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर कविता पाठ कर सभी को जागरूक किया छात्राओं ने कविता सुना कर स्वच्छता के बारे में सभी को अवगत कराया स्वच्छ बनना है तो स्वच्छता पर ध्यान दें गंदगी को ना फैलाएं न फैलने दें बीमारियों का घर गंदगी है स्वस्थ रहें खुश रहें इस मौके पर छात्राएं कोमल दुर्गा  सृष्टि  उर्फ पलक मिश्रा आरती सेंगर संध्या सुमन कोमल राठोर वैष्णवी  सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में भाग लिया जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.