New Ad

धरना के 76वें दिन भ्रष्ट अधिकारियों के फूके पुतले

0
बीकेटी लखनऊ।  राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत इटौंजा के एनएच 24 पर सीतापुर रोड ओवर ब्रिज के पास दीपक शुक्ला एवं किसानों द्वारा पिछले 76 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है बता दें कि योगी सरकार 2 में अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं की वे मनमानी पर उतारू है इटौंजा क्षेत्र में बस स्टैंड न होने से क्षेत्र के हजारों नागरिकों को लखनऊ आने जाने में रोजी रोटी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं धरना प्रदर्शन की अहम मांगों में से एक मांग बस स्टैंड की भी है ऐसे में आज तक परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन के प्रति कोई दिलचस्पी न दिखाई गई है और न ही कोई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचा है इससे परिवहन विभाग के अधिकारियों पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है। वही नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा भी धरना प्रदर्शन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है हाईवे पर कट न होने की वजह से काफ़ी जाम लगता है एवम क्षेत्र के लोगों को कई किलोमीटर घूम आना जाना पड़ता है। रविवार को दीपक शुक्ला एवं किसान नेता निर्मल शुक्ला व किसानों ने राजस्व विभाग परिवहन विभाग एनएचआई विभाग  विरोध दर्ज कराया है,  प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए वही दीपक शुक्ला तिरंगा ने बताया कि जब तक बस स्टॉप नहीं बनेगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक शुक्ला तिरंगा, नव भारतीय किसान यूनियन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला, महिला समाजसेवी विदु उमा राज, अतुल मिश्रा, मदन त्रिपाठी, वैभव सिंह, माधव लोधी, विकास लोधी, आदित्य अवस्थी पिंटू, देवता प्रसाद, आदि कई किसान मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.