New Ad

व्यापारियों की मांग पर महापौर ने नजीराबाद, अमीनाबाद की बदहाल सड़क बनवाई

0 124

लखनऊ : व्यापारियों की मांग पर महापौर ने नजीराबाद, अमीनाबाद की बदहाल सड़क बनवाई , नजीराबाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महापौर का फोन पर आभार व्यक्त किया नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवम अमीनाबाद संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश छबलानी ने बताया कि लखनऊ की महापौर सायुक्ता भाटिया के सहयोग से एवम व्यापार मंडल के प्रयास से अमीनाबाद व नजीराबाद की बदहाल सड़क बनाई गई इसके लिए

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी को फोन करके उनका विशेष आभार जताया और धन्यवाद दिया। साथ मे रवींद्र सोनकर, अजहर जमाल सिद्दीकी, अनुज पंडित, साबिर हुसैन,आकाश गौतम,मो.इदरीस, मो.सामीर, अरशद अली थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.