New Ad

एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही नजर आई सामने कई बार हादसे होने के बावजूद भी बिजली विभाग कर लेता है मौन धारण

0

फतेहपुर : फतेहपुर जिला के गाज़ीपुर पावर हाउस का जहां गम्हारी गांव में आज सुबह लगभग 7:00 बजे गम्हारी निवासी रामलाल सोनी उर्फ बिल्लू सोनी पुत्र बैजनाथ सोनी  जो अपने खेत में काम कर रहे थे जो कि 11000 लाइट के तार बहुत ही ढीला होने की वजह से अचानक उसके सर में छू गया जिसे सर बुरी तरह से झुलस गया। आसपास के लोगों कि जब नजर पड़ी तो मौके पर पहुंचकर नजारा देखकर दंग रह गए । लोगों ने कैसे भी करके पावर हाउस में इसकी सूचना दी तब जाकर बिजली कटी। बिजली कट जाने के बाद लोगों ने परिजनों के साथ रामलाल को एंबुलेंस बुलाकर गाजीपुर सी एस सी ले गए जहां गाजीपुर के डॉक्टरों ने सीरियस  समझकर रामलाल को फतेहपुर सदर भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार रामलाल के तबीयत में कुछ सुधार है।

तार तो इतने ढीले हैं कि जमीन से बस 2 से 3 फीट ही ऊंचे हैं 11,000 लाइन खेतों में आसपास बंधे तारों के सहारे धरे हुए हैं। नहीं तो शायद तार जमीन पर ही रख जाते। शायद इन ढीले तारों की जानकारी बिजली विभाग को नहीं थी इसी के चलते ऐसी घटना कई बार हुई है।गम्हारी गांव से जो शाखा की ओर 11000 लाइट जाती है हमेशा खतरनाक ही साबित होती है ऐसे ही एक बार लगभग 11/06/2020 को 2 गए इसी लाइट की चपेट में आ गई थी जिससे उन दोनों गायों की मृत्यु हो गई थी। यही नहीं इससे पहले एक लड़की की लाइट की चपेट में आकर हाथ भी जल गया था। यही नहीं इसी तरह की कई ऐसी घटनाएं हो गई घायल के परिजनों ने विजली विभाग के खिलाफ मुकदमा लिखवाने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.