New Ad

एक्शनएड द्वारा एक दिवसीय किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण सम्प्पन।

0

 

बहराइच।जनपद में एक्शनएड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत के उपलक्ष्य में किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत मोहम्मदनगर के आर्केड मैरिज हॉल में उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नई पहल परियोजना के जिला समन्वयक विजय कुमार शुक्ल ने बाल संरक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में संक्षिप्त परिचय से किया, तत्पश्चात उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी ने किशोरियों को मौलिक अधिकार एवं बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सीओ सिटी राजीव सिसौदिया ने लैंगिक हिंसा और सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।एस एच ओ शीला यादव ने महिला हिंसा,महिला हेल्प डेस्क,और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी प्रदान किया।सहायक जिला समन्वयक अमान खान ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 14 साल तक के बच्चों का शिक्षा पाना मौलिक अधिकार है
ब्लॉक समन्वयक राजिया इदरीस ने बेटियों को उच्च शिक्षा पाकर सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया तथा संवैधानिक मौलिक अधिकार एवं संवैधानिक मौलिक कर्तव्यों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड चित्तौरा के ब्लॉक समन्वयक शिव शरण सैनी ने बेटियों को सशक्त बनने के लिए शिक्षा पाकर आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया। साथ ही किशोरियों को ग्राम बाल संरक्षण समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति को मजबूत व सशक्त बनाने के विषय मे बताया प्रथम संस्था से गोपी चंद्र ने हेल्पलाइन नंबर 1098पर काल कर अपनी सहायता की मांग कर बाल विवाह, बाल श्रम, के खिलाफ 1098 केस की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम,एंटी रोमियो स्क्वायड टीम,किशोरी सखी अंजुम,आरती,सरिता, वकारून निशा,अनुपम,रेशमा, भाग्यवती,सुषमा,तारा,कमलेश प्रेरक कैनुल अली,दिनेश,उमेश,संदीप असगर आदि के साथ कार्यक्रम में कुल 170 लोगो ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.